लोहरदगा के किस्को थाना क्षेत्र के परहेपाट पंचायत अंतर्गत गुड़गुड़िया गांव के समीप एक कुएं से अर्धनग्न अवस्था मे महिला का शव बरामद किया गया है। खबर लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है। मौके पर किसको थाना के एसआई जोस्फीना हेमरोम पुलिस बल पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से शव को निकालने एंव शव की पहचान करने में जुट गए है।
महिला के गले में बिजली का तार बंधा हुआ है। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। । पुलिस सभी बिंदुओं पर लोगों से पूछताछ कर रही है। लोगों का कहना है कि दो से 4 दिन पहले ही किसी ने महिला की हत्या कर कुएं में फेंक कर भाग गया है। वही महिला का शव कुएं में मिलने की सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई जिससे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोग शव को शिनाख्त करने में जुटे हुए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.