झारखंड में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिरसा जेल के सुपरिटेंडेंट सहित चार लोगों को नोटिस भेजा है। सभी को ED ने रांची स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। जिन चार लोगों को ईडी ने नोटिस भेजा है उनमें बिरसा जेल के सुपरिटेंडेंट हामिद अख्तर, बरहरवा टोल प्लाजा मामले के जांच अधिकारी शरफुद्दीन खान, पंकज मिश्रा के ड्राइवर चंदन और सूरज पंडित हैं। शरफुद्दीन खान और हामिद अख्तर को ED ने पांच दिसंबर को बुलाया है।
कब कौन होगा पेश
बरहेट विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के दोनों ड्राइवर सूरज पंडित और चंदन को छह और सात दिसंबर को पेश होने का निर्देश दिया है। सूत्रों की मानें तो पंकज मिश्रा के दोनों ड्राइवर को समन भेजने के पीछे बरहरवा टोल प्लाजा मामले की जांच है। इस मामले में पंकज मिश्रा को कैसे क्लीन चिट दी गयी थी, जिसकी जांच अब ईडी कर रहा है।
किस मामले में हो सकती है पूछताछ
बता दें ईडी ने 22 जून, 2020 को साहिबगंज में बरहरवा पुलिस थाने में व्यवसायी शंभू नंदन प्रसाद द्वारा दर्ज मामले (एफआईआर 85/2020) के बाद अवैध पत्थर खनन की जांच शुरू कर दी है। पंकज मिश्रा, राज्य के मंत्री आलमगीर आलम सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है। शंभू नंदन प्रसाद ने आरोप लगाया था कि उन्हें पंकज मिश्रा और मंत्री ने फोन पर धमकी दी थी और बरहरवा टोल के टेंडर में हिस्सा नहीं लेने के लिए कहा था। इस मामले में पंकज मिश्रा को क्लीन चिट दे दी गई थी।
पंकज मिश्रा पर कई गंभीर आरोप हैं
पंकज मिश्रा पर अवैध खनन, मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर मामलों में आरोपी हैं। ईडी ने पहले शरफुद्दीन खान का बयान दर्ज किया था और वह ईडी का गवाह है। ईडी को संदेह है कि इस मामले में पुलिस एफआईआर को कमजोर करके पंकज मिश्रा और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच की जांच को प्रभावित किया जा रहा है। ध्यान रहे कि दुमका रेंज के डीआईजी ने ईडी की आशंका को खारिज करते हुए एक विस्तृत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पंकज मिश्रा को दो मामलों में क्लीन चिट दे दी गई क्योंकि आरोप साबित नहीं हो सके थे।
हालांकि जेल के सुपरिटेंडेंट ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि मैं दफ्तर से आज पहले निकल गया था। मुझे अबतक ईडी के नोटिस के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.