पुलिस को ग्रामीणों ने तीन घंटे तक बनाया बंधक:प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोपी को पकड़ने गयी थी पुलिस सदमें में पिता की मौत

6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस को ग्रामीणों ने तीन घंटे तक बनाया बंधक - Dainik Bhaskar
पुलिस को ग्रामीणों ने तीन घंटे तक बनाया बंधक

आरोपी को पकड़ने गई पुलिस को देखकर आरोपी के पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। आक्रोश में ग्रामीणों ने पुलिस टीम को बंधक बना लिया। रात के करीब साढ़े 12 बजे गांव पहुंची पुलिस, सुबह के तीन बजे तक ग्रामीणों के घेरे में रही। मामले की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पदाधिकारी पहुंचे और मामला शांत कराया। सुबह छह बजे के लगभग पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

प्रतिबंधित मांस बेचने का आरोपी है इजहार अंसारी
खूंटी जिले के तोरपा रोड़ो गांव में प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोपी इजहार अंसारी उर्फ कल्लु को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी घर में छिपा है। पुलिस ने पहले दरवाजा खटखटाया लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो एक के बाद एक तीन दरवाजा तोड़ कर पुलिस अंदर गयी। पुलिस को इस तरह अंदर आता देख आरोपी कल्लु के पिता 75 वर्षीय मो निजामुद्दीन अंसारी को दिल का दौरा पड़ा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप पुलिस ने घसीटा उसके बाद हार्ड अटैक से हुई मौत

परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस घर के तीन दरवाजे तोड़कर जबरदस्ती अंदर घुसी थी उस समय घर में इजहार की पत्नी, बच्चे, पिताजी व अन्य सदस्य मौजूद थे। गांव व परिवारवालो का कहना था की घर में घुसने के दौरान पुलिस ने बुजुर्ग के साथ धक्का मुक्की की और उसे घसीट कर बहार निकालने लगे थे। जिसके कारण बुजुर्ग गिर गये और उसकी जान चली गयी।

ग्रामीणों ने पुलिस को बनाया बंधक
बुजुर्ग मो निजामुद्दीन अंसारी के दूर के एक रिस्तेदार के घर रविवार को शादी थी। बुजुर्ग की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। आधी रात को लोग घरों से निकल कर तोरपा थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार के साथ गई पुलिस टीम को घेर कर विरोध करने लगे। करीब 100 की संख्या में ग्रामिणों ने पुलिस से कभी गांव नहीं आने, पुलिस को सूचना देने वाले का नाम बताने तथा बुजुर्ग की मौत का आरोपी बनाते हुए पुलिस पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस वालों को गांव से जाने नहीं दिया।

घटना पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही लगभग ढाई बजे एसडीओ अनिकेत सचान, एलआरडीसी जितेंद्र मुंडा, तोरपा एसडीपीओ ओपी तिवारी, खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार, इंस्पेक्टर तोरपा दिग्विजय सिंह, खूंटी इस्पेक्टर शाहिद रजा, सार्जेंट मेजर रोशन मरांडी सहित कर्रा, जरियागढ़, रनिया, मुरहू व तपकरा थाना के पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझाया जिसके बाद मामला शांत हुआ।

सुरक्षा के लिए गांव में की गयी है पुलिल बल की तैनाती
इजहार अंसारी उर्फ कल्लु को पकड़ने पुलिस गई थी उस पर कुल तीन केस दर्ज है जिसमें दो केस में वह जमानत पर है तीसरे केस में उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस गांव गई थी। रविवार को पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने रोड़ो स्थित कब्रिस्तान में दोपहर के बाद शव को दफनाया। घटना के बाद रोड़ो गांव में पुलिस बलों की तैनाती कर दी है। इसमे कई थाना के पुलिस को लगाया गया है।

टीम करेगी पूरे मामले की जांच
एसपी अमन कुमार ने कहा कि मृतक के परिजन को हर संभव मदद की जाएगी, जिला स्तरीय मजिस्ट्रेट की समिति बना कर मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा धक्का मुक्की करने में उनकी जान गई है, इस लिए इस संबध में यूडी मामला दर्ज किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया में बुजुर्ग की मौत के मामले में पुलिस का कोई रोल नजर नहीं आ रहा है फिर भी उसकी मृत्यु की गहन जांच करेंगें।

खबरें और भी हैं...