बिहार में शराब बिक्री पर कड़े प्रतिबंध के बावजूद शराब माफियाओं की सक्रियता लगातार बनी हुई है। झारखंड से अवैध तरीके से शराब की खेप पड़ोसी राज्य तक पहुंच रही है। रामगढ़ पुलिस ने एक बार फिर इसका खुलासा किया है। जिले की कुजू पुलिस ने पिकअप वैन में भरकर रांची से बिहार भेजी जा रही 61 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। सोमवार को भोजपुर होटल के समीप से माल लेकर जा रहे वाहन को जब्त किया गया। हालांकि मौके से शराब माफिया व चालक फरार हो गए। कुजू OP प्रभारी अवधेश कुमार के अनुसार जब्त शराब का बाजार मूल्य लगभग 5 लाख रुपए होने का अनुमान है। इस कार्रवाई में पिकअप को जब्त कर लिया गया है।
रामगढ़ SP प्रभात कुमार के निर्देश पर SDPO किशोर कुमार रजक ने मामले की जानकारी दी। बताया गया कि रामगढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली की भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर पिकअप वैन रांची से बिहार जा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए कुजू OP प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पिकअप वैन को पकड़ने का निर्देश दिया गया। अवधेश कुमार के साथ शहनवाज खान सहित सदलबल ने भोजपुर फोरलेन सड़क के पास चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी । शराब लदा वाहन जैसे ही चेकपोस्ट के पास पहुंचा। पुलिस को देखकर माफिया और चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।जब्त शराब की गुणवत्ता जांच को लेकर सैंपल भेजा गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.