कुएं से मिली मां और दो बच्चों की लाश:खूंटी में पति से विवाद के बाद बच्चों संग सुसाइड की आशंका, रात से महिला दोनों बच्चों के साथ घर से थी लापता

खूंटी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। - Dainik Bhaskar
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के हांसा बांध टोली के पास एक कुएं से बुधवार की सुबह महिला और उसके दो बच्चों की लाश बरामद की गई। तीनों ही अपने घर से मंगलवार की रात से लापता थे। आशंका जाहिर की जा रही है कि पति ये विवाद के बाद महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूद सुसाइड कर ली है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

इसी कुएं से मिली लाश।
इसी कुएं से मिली लाश।

मृतकों की पहचान रूसु मुंडा की पत्नी चंपा मुंडू (35), डोकरा मुंडू (6) और हरसीन मुंडू (3) के रूप में की गई। ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह कुएं में शवों को देखा। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मुरहू थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विक्रांत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया।