दूसरे धर्म की लड़की से प्रेम करने वाले दीपक ने उस लड़की से रिश्ता रखने के लिए अपनी मोटरसाइकिल बेच दी। अपने दोस्त के कहने पर वह एक मौलाना के चक्कर में पड़ गया। ढेर सारा पैसा खर्च करने के बाद भी जब लड़के का रिश्ते लड़की से ठीक नहीं हुआ तो ल़ड़के ने फांसी लगा ली। आत्महत्या से पहले व्हाट्सएप पर स्टेट्स डालते हुए लिखा, अलविदा दोस्तों...मौलाना, नसीम को याद रखना ।
घटना रांची के पहाड़ी मंदिर इलाके के चूना भट्ठा का है। इसी इलाके में किराए के मकान में अपनी बहन के साथ दीपक रहता था। दोनों रांची में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। दीपक मूल रूप से बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा का रहने वाला था। पिता फौज से रिटायर हुए, पिता बेटे की मौत के बाद आरोप लगाया है कि उनके बेटे ने धर्मांतरण के दबाव में जान दी। पिता के बयान पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
मुस्लिम युवती से था प्रेम
दीपक डकरा इलाके की एक युवती से प्रेम करता था। वह मुस्लिम समुदाय की थी। दोनों का लंबे समय से रिश्ता था। युवती की बेंगलुरू में नौकरी लग गई है। इसके बाद उसने दीपक से दूरी बना ली। दीपक हर बार इस रिश्ते को ठीक करने की कोशिश करता लेकिन दोनों के बीच की दूरी बढ़ रही थी। दीपक तनाव में था। पिता ने अपने बयान में कहा, दीपक ने अपने दोस्त नसीम से अपनी तकलीफ साझा की थी। युवती से संबंध बेहतर कराने के लिए नसीम ने दीपक को एक मौलाना के पास ले गया। इसके बाद दोनों उसे ब्लैकमेल करने लगे। दीपक से दोनों ने काफी पैसे भी लिए।
बाइक बेचकर दिए पैसे
युवती से संबंध ठीक कराने के लिए अपनी बाइक बेचकर दोनों को पैसे दिए। इसी दौरान उसपर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव दिया गया और यह भी कहा कि तब वे युवती से शादी करा देंगे। फिर भी जब युवती से उसके रिश्ते ठीक नहीं हुए, तब मंगलवार की देर रात दीपक ने व्ह्वाट्सएप स्टेटस बदलकर फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। अपने आखिरी संदेश में उसने लिखा, अलविदा दोस्तों...मौलाना, नसीम को याद रखना ।
पुलिस कर रही है जांच
मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे दीपक की मौसी ने उसकी बहन को फोन किया उसने पूछा दीपक कहां है, उसने अपने व्हाट्सऐप का स्टेटस बदला है। जिसमें लिखा है कि अलविदा दोस्तो। बहन दीपक के कमरे में गई तो देखा कि वह पंखे से लटका हुआ है। पिता ने अब इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.