ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया:मेदिनीनगर और चैनपुर में 4 डीजे जब्त, आधा दर्जन पर एफआईआर

मेदिनीनगर9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

रात दस बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध के बावजूद देर रात तक समारोह में डीजे बजाया जा रहा है।इसके खिलाफ सोमवार की रात शहर थाना और चैनपुर थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई। जिसमें चार डीजे जब्त किए गए हैं।दो डीजे शहर थाना और दो शाहपुर इलाके में रात एक बजे बजाए जा रहे थे।सदर एसडीओ राजेश साह के मौजूदगी में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। डीजे लदा वाहन को जब्त कर थाना में रखा गया है।वहीं डीजे संचालक,वाहन मालिक और ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

सदर अंचलाधिकारी जेके मिश्रा ने शहर थाना क्षेत्र के दो नंबर टाउन कुम्हार टोली और सद्दीक मंजिल चौक के पास से जब्त डीजे के मामले में आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें डीजे संचालक पहाड़ी मुहल्ला निवासी फैजल,गढ़वा जिला के मेराल के रहने वाले धीरेंद्र कुमार,सुजीत कुमार चौधरी,राजकुमार चौधरी,आदित्य प्रसाद व सरफराज मियां शामिल हैं।शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि बिहार कंट्रोल ऑफ लाउडस्पीकर एक्ट के तहत ध्वनि प्रदूषण फैलाने के आरोप में एफआईआर किया गया है।

पुलिस का गश्ती दल रात में पेट्रोलिंग पर था। इनके द्वारा देर रात डीजे बजाए जाने की जानकारी अधिकारियों को दी गई।जिस पर तत्काल कार्रवाई किया गया। डीजे लदा बोलेरो पिकअप वाहन जेएच03जेड 8074 व जेएच 03 एजे 1480 जब्त किया गया है।मालूम हो कि रात दस बजे से सुबह छह बजे तक तेज आवाज में लाउडस्पीकर या डीजे बजाने पर रोक है।

खबरें और भी हैं...