परिजनों में शोक की लहर:चौकीदार के चचेरे भाई का शव मिला, हत्या की जताई आशंका

विश्रामपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नावाडीह ओपी से एक मील दूर छिपादोहर कला गांव के समीप गुरुवार को 50 वर्षीय एक अधेड़ का विश्रामपुर - इटको मुख्य पथ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव की पहचान नगर परिषद के वार्ड 18 के बगल के गांव नावाडीह खुर्द निवासी घूरा साव के बेटा शिव कुमार उर्फ टहल पासवान के रूप में हुई है। मृतक ऑटो रिक्शा चालक था।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विश्रामपुर के थाना प्रभारी शशिरंजन ने बताया कि मृतक के सिर और कई हिस्से में चोट के निशान से हत्या की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आलोक में अग्रेतर कदम उठाए जाएंगे । साथ ही मृतक के आश्रित के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। मृतक हर दिन की तरह टेंपो चलाने के बाद घर पहुंच कर टेंपो अपने घर पर खड़ा कर कहीं निकल गया।

परिजनों ने बिलंब होने पर काफी खोजबीन की,लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। इसके बाद गुरुवार की सुबह में उसके घर से करीब दो किलोमीटर दूर छिपादोहर कला में करमक्षेरी में उसका शव मुख्य पथ के किनारे पड़ा हुआ मिला। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल मेदिनीनगर भेज दिया है।मृतक थाना के चौकीदार रघुनाथ पासवान का चचेरा भाई है।

खबरें और भी हैं...