शोक सभा:रामपति भुईयां के निधन पर नेताओं ने जताया शोक

हरिहरगंज6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

पिपरा प्रखंड के खजुरिया गांव निवासी 60 वर्षीय रामपति भुइयां का निधन मंगलवार को उनके पैतृक आवास पर हो गया। परिजनों ने बताया कि मृतक रामपति भुइयां शुगर की बीमारी से ग्रसित थे, और इसी बीमारी ने उनकी जान ले ली। घटना की जानकारी मिलने पर हरिहरगंज हुसैनाबाद विधानसभा के विधायक सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामपति भूईया के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि रामपति भूईया के निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। इस दुख की घड़ी में हुसैनाबाद विधानसभा एनसीपी परिवार उनके परिजनों के साथ खड़ी है। अचानक निधन से वे मर्माहत है।

शोक संवेदना प्रकट करने वालों में एनसीपी के प्रदेश सचिव विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह, युवा नेता सूर्या सोनल सिंह, हुसैनाबाद विधायक प्रतिनिधि अजीत कुमार सिंह, पिपरा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह, हरिहरगंज विधायक प्रतिनिधि सरोज कुशवाहा, पिपरा प्रखंड अध्यक्ष जनेश्वर भुइयां, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष लालती देवी, शंभू भुइया, उदेश भुइयां आदि का नाम शामिल है। दाह संस्कार पैतृक स्थित श्मशान घाट पर किया गया।

खबरें और भी हैं...