पदाधिकारियों के साथ बैठक बुलाई:पानी की समस्या पर 17 को मेयर करेंगी पीएचडी के साथ बैठक,

मेदिनीनगर11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

पानी की समस्या को लेकर मेयर अरुणा शंकर ने 17 मार्च को निगम कार्यालय में सभी पार्षदों तथा पीएचडी व निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है। मेयर ने कहा कि इस वर्ष पानी की सनस्या गंभीर होने की संभावना है। जिसके लिए निगम और पीएचडी को पहले से ही तैयारी रहना होगा। उन्होंने पार्षदों से कहा है कि वे वार्ड में कितने चांपानल हैं और उसमें कितने चल रहे हैं, कितने खराब है इसकी जानकारी के साथ शामिल हों।

इसके साथ ही वार्ड में कितने जीवित सरकारी कुए हैं, जिसे सफाई कर पीने योग्य बनाया जा सकता है। वर्तमान व्यवस्था में पानी का वैकल्पिक व्यवस्था और क्या क्या कियाजा सकता? इसके साथ ही वार्ड में प्रमुख लोगों की राय से 5 पॉइंट निर्धारित करें, जहां टैंकर से पानी सुबह और शाम दिया जा सके। मेयर ने पार्षदों से वार्ड के 5 गणमान्य लोगों का नाम और मोबाइल नंबर भी बैठक में उपलब्ध कराने को कहा है।

खबरें और भी हैं...