त्रृषि परंपरा महायज्ञ का आयोजन:महुआडांड़ में श्री रामचरितमानस महायज्ञ का आयोजन

महुआडांड़11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

प्रखंड स्थित सुरजपूर धाम तम्बोली सरनाडीह मे मंगलवार को मानस मणि दीप सेवा संस्थान सरना धाम द्वारा तीन दिवसीय श्री रामचरितमानस परायण त्रृषि परंपरा महायज्ञ का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई जिसमे सैकड़ों की भारी संख्या मे महिला पुरूष हाथों मे जय राम जय राम जय जय राम की मंत्रों के साथ कलश लेकर बुढ़ा नदी पहुंचे।

वहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश मे जल भरकर वापस यज्ञ स्थल मे पहुंचकर यज्ञशाला की परिक्रमा कर कलश की स्थापना की।आयोजन को सफल बनाने को लेकर मानस दीप सेवा संस्थान अध्यक्ष सह मायापुर पंचायत के मुखिया सुभाष कुमार सिंह समेत कई लोगो ने सराहनीय भूमिका निभाई।

खबरें और भी हैं...