हरिहरगंज प्रखंड के कुल्हिया पंचायत अंतर्गत लादी गांव समीप बतरे नदी पर पुल निर्माण के लिए रविवार को मिट्टी जांच परीक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया हैं। मिट्टी के परीक्षण के बाद पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ हो सकेगा। बतरे नदी पर पुल निर्माण की मांग इस क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा लगातार की जा रही थी। ग्रामीणों की मांग पर स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने पुल निर्माण की स्वीकृति दिला कर ग्रामीणों के चीर प्रतीक्षित मांग को पूरा किया है।
पुल निर्माण हो जाने से हजारों की आबादी का ग्राम सीधे हरिहरगंज प्रखंड मुख्यालय से जुड़ जाएंगे। विधायक सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित है। लोगों के सुख दुख में हमेशा साथ रहते हैं। लोगों ने पुल निर्माण कराने की मांग की थी।
जिसका स्वीकृत भी मिल चुका है। मिट्टी परीक्षण के बाद टेंडर के साथ ही पुल निर्माण का कार्य चालू हो जाएगा। पुल निर्माण की खबर सुनकर आसपास गांव के लोगों मे खुशी की लहर दौड़ गई है। लोगों ने मिट्टी परीक्षण के लिए हॉल किए जा रहे स्थल पर पहुंचकर स्थानीय विधायक कमलेश कुमार सिंह के प्रति आभार जताते हुए खुशी का इजहार किया है। इस मौके पर एनसीपी युवा अखंड अध्यक्ष गोलू कुमार सिंह,संजय कुमार यादव, पंचायत के मुखिया नीतू कुमारी, रामचंद्र महतो, वीरेंद्र यादव , राजकेश यादव, नंदू यादव, सुनील कुमार यादव, मनोज मेहता, जयप्रकाश कुमार, योगेंद्र शर्मा, उपेंद्र मेहता, सीताराम भुईयां, संतोष मेहता, बसंत मेहता, वार्ड सदस्य रीना देवी, रविंद्र मेहता, आलोक सिंह, शुभम सिंह, लखन सिंह, विजय सिंह, सुदामा सिंह आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.