सीओ को बुके देकर स्वागत किया:प्रशिक्षु आइएएस ने सीओ के पद पर दिया योगदान

पाटन11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

प्रशिक्षु आइएएस विसलपुते श्रीकांत यशवंत ने पाटन के नये सीओ के रूप में योगदान दिया।मौके पर प्रखण्ड प्रमुख शोभा देवी ने नये सीओ को बुके देकर स्वागत किया।योगदान के बाद प्रशिक्षु आइएएस विसपुते ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि अंचल कर्मियों के सहयोग से लोगो का कार्य सहज तरीके से हो।लोगो को किसी भी कार्य के लिए बार-बार प्रखंड का चक्कर नहीं काटना पड़े।

वहीं प्रमुख ने प्रशिक्षु आइएएस को सीओ का प्रभार लेने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब अंचल कार्यालय में जनता का कार्य आसानी व पारदर्शी तरीके से होगा। मौके पर पंचायत समिति सदस्य उमाशंकर मोची, एडवोकेट संतोष कुमार,समाजसेवी शक्ति गुप्ता व अन्य लोग मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...