पत्थर खनन लीज के खिलाफ रैली निकाली:अवैध तरीके से पत्थर लीज दिए जाने के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मेदिनीनगर14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव के नेतृत्व में नौडीहा बाजार अंचल के कुहकू कला ग्राम में अवैध तरीके से लिये गये पत्थर खनन लीज के खिलाफ वहां के स्थानीय ग्रामीणों के साथ रैली के शक्ल में नारा लगाते हुए उपायुक्त के समक्ष प्रदर्शन किया गया।

जिसमें सभी ग्रामीण पत्थर माफिया होश में आओ ,अवैध तरीके से किया गया लीज को रद्द करो ,नौडीहा बाजार थाना प्रभारी को बर्खास्त करो ,गरीबों के घर पर बुलडोजर चलाना बंद करो सहित नारे को लगा रहे थे। प्रदर्शन के बाद पलामू उपायुक्त को ग्रामीणों के द्वारा आवेदन पत्र दिया गया। मांग पत्र में लीज को रद्द करने और पत्थर माफिया के द्वारा नौडीहा बाजार थाना प्रभारी की उपस्थिति में गरीबों के घर पर जेसीबी मशीन चला कर उनके घर और अनाज को बर्बाद किया गया उस पर कार्रवाई की मांग किया गया।

.

मौके पर भाकपा जिला सचिव ने कहा कि नौडीहा बाजार अंचल के उक्त गांव में जहां पर सासाराम के उक्त व्यक्ति को लीज दिया गया है ।मांइस लीज के बगल में दो-दो सरकारी चेक डैम बना हुआ है जिसमें हजारों मवेशी पानी पीते हैं। बगल में फॉरेस्ट का जमीन है व सरकारी कुआं है। चारो ओर खेती लगा हुआ है।

खबरें और भी हैं...