चश्मा का वितरण किया गया।:दृष्टि दोष से ग्रसित 181 बच्चों को दिया गया निःशुल्क चश्मा

मांडू14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

प्रखंड संसाधन केंद्र मांडू में समारोह का आयोजन कर हाई स्कूल मांडू और रामवि मांडू के 181 स्कूली बच्चों के बीच चश्मा का वितरण किया गया।

राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सीएचसी मांडू के प्रभारी चिकित्सक डाॅ नितेश कुमार ने सभी दृष्टि दोष के ग्रसित बच्चों के बीच चश्मा बांटा। मौके पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर करीब छह माह पूर्व स्कूलों में कैंप लगाकर नेत्र रोग से ग्रसित बच्चों का जांच किया गया था। इनमें कई बच्चों में दृष्टि दोष पाया गया था। विभाग अब ऐसे चिन्हित बच्चों को चश्मा उपलब्ध करा रही है।

उन्होंने कहा कि समय पूर्व आंखों की जांच कराने से अंधापन से बचा जा सकता है। इस अवसर पर सदर अस्पताल रामगढ़ के नेत्र सहायक कंचन अग्रवाल, अजय कुमार टोप्पो, बीपीओ याहिया इस्लाम, विजय कुमार आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...