समाहरणालय रामगढ़ के ब्लॉक ए स्थित सभाकक्ष में सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान सर्वप्रथम अपर समाहर्ता रामगढ़ नेल्सम एयोंन बागे ने मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के प्रावधानों पर चर्चा करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी को जिले के 5 प्रखंडों गोला, चितरपुर, दुलमी, मांडू एवं पतरातू अंतर्गत किसानों को हुई क्षति का आकलन कर जल्द से जल्द प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में आपदा प्रबंधन प्राधिकार के द्वारा कोरोना, सड़क दुर्घटना, सर्पदंश एवं वज्रपात से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को मुआवजा राशि देने संबंधी कार्यों की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रामगढ़, नगर परिषद अध्यक्ष रामगढ़, वन प्रमंडल पदाधिकारी रामगढ़, सिविल सर्जन रामगढ़ आदि थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.