गोला प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को जनसेवक, पंचायत सेवक, राजस्व कर्मी पैक्स अध्यक्ष व बीटीएम की बैठक बीडीओ संतोष कुमार-सीओ उदय कुमार की उपस्थिति में हुई। इस दौरान बीडीओ ने सर्वे करने का निर्देश देते हुए कहा कि सर्वे रिपोर्ट सही होने पर नुकसान का आकलन किया जा सकता है। यह सर्वे रिपोर्ट राज्य आपदा विभाग व कृषि विभाग को भेजी जाएगी।
इधर सुखाड़ की स्थिति को लेकर सोसोकलां पंचायत सचिवालय समेत कई जगहों में शिविर का आयोजन कर किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया। बैठक में उपप्रमुख विजय ओझा, बीटीएम आफताब आलम, बीएओ महादेव महतो समेत जनसेवक, पंचायत सेवक व अन्य कर्मी उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.