रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग के झिंझरीटांड़ के समीप बीती रात को 8 बजे के करीब बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को टक्कर मार दी। जिससे मगनपुर निवासी बरतु महतो उम्र 65वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं बाइक पर सवार सिधन किस्कू 30वर्ष व एक 6 वर्षीय बच्चा सुजित किस्कू गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि कसमार प्रखंड क्षेत्र के तिरियोनाला गांव निवासी सिधन किस्कू बाइक पर सवार होकर अपने बेटे के साथ गोला की ओर से अपने घर तिरियोनाला जा रहा था।
इस दौरान सड़क पार कर रहे बरतु महतो को जोरदार धक्का मार दिया। थाना प्रभारी सिद्धांत की तत्परता से तीनों घायलों को गोला डीवीसी चौक से रजरप्पा चौक तक पुरी तरह से जाम होने के बाद भी बाईपास मार्ग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पहुंचाया गया। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।
वहीं दूसरी ओर बीती रात को ही 10 बजे के करीब धनबाद से छत्तीसगढ़ जा रहे कोयला लदा एलपी ट्रक नंबर बीआर 03 जीए 8091 चक्रवाली स्थित मोटरसाइकिल गैरज में अनियंत्रित होकर घुस गया। जिससे ट्रक चालक मुजफ्फरपुर निवासी संजीव कुमार सिंह को हल्की फुल्की चोट लगी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.