नवजवान संघर्ष समिति की बैठक मंगलवार को हुई। इसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया दिवाकर प्रसाद सिंह व संचालन कार्तिक महतो ने किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सीटीओ नही रहने के कारण लगभग 4 वर्षों से सिरका कोलियरी में कोयले का उत्पादन पूरी तरह से बंद है।
सैकडों लोग बेरोजगार हो गये है। सीटीओ को लेकर प्रबंधन को कई बार आवेदन दिया गया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही हुई। यदि मार्च तक सीटीओ नही मिला तो कोलियरी को पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा। कोलियरी को बचाने को लेकर सभी को एकजुट होना होगा।
इस दौरान अरगड्डा काजू बगान खदान खोलने पर भी चर्चा की गयी। साथ ही कहा गया कि सिरका पोखरिया जहाँ से लाखों लोग पानी पीते है। उस पोखरिया में सिरका नाला का पानी जा रहा है और पानी दूषित हो रहा है। अरगड्डा सिरका मुख्य सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है। सामुदायिक भवन जर्जर है जिस कारण लोगों को परेशानी हो रही है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सीटीओ सहित अन्य समस्या को लेकर अरगड्डा महाप्रबंधक को मांग पत्र दिया जायेगा। जिसकी प्रतिलिपि सीसीएल सीएमडी, विधायक और सांसद को दिया जाय। यदि जल्द से जल्द सीटीओ नही मिला तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा। इन सभी मुद्दों को लेकर अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय में 14 दिसंबर को धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
धरना प्रदर्शन के माध्यम से अरगड्डा महाप्रबंधक को मांग पत्र दिया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष रणधीर गुप्ता, अमरलाल महतो, गोपाल मुंडा, बिनोद कुमार गुड्डू,आनंद सिंह, राजू दास, छोटे राम,मनोज, अमर मुंडा, हुसैन खान, अशोक, सुरेंदर, हुसैन, राजू राम, विक्रम, पप्पू, विजय राम, लक्ष्मण, रवि महतो आदि थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.