प्रशासन ने अवैध बालू कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर कार्रवाई की है। दो दिनों में बालू लदे जेएच02एवी-0116, जेएच02एई- 8022 व जेए च02एयू-2299 जब्त किए गए है। गुरुवार को रामगढ़ एसडीओ मो जावेद हुसैन ने रामगढ़ कॉलेज के पास बालू लदा हाइवा को जब्त किया।
जबकि,रामगढ़ जिला खनन पदाधिकारी नितेष कुमार ने अवैध बालू के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने,बरकाकाना रोड से बिना माइनिंग चालान के अवैध बालू लदा दो हाइवा को जब्त किया। उन्होंने,दोनों हाइवा को जब्त कर रामगढ़ थाना ले गए।
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिला में बड़े पैमाने पर बालू का धंधा चलने की शिकायत मिल रही थी। वहीं,अवैध तरीके से खनन कर इसका परिचालन किया जाने की सूचना मिली थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.