रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित छावनी फुटबॉल मैदान में आईजे मेहरा मेमोरियल ए डिवीजन लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रॉयल क्रिकेट क्लब बनाम जस्ट क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।
जस्ट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 40-40 ओवर का मैच में 30.2 ओवर में जस्ट क्रिकेट एकेडमी की टीम 122/10 ऑल आउट हो गई। जवाब में रॉयल क्रिकेट क्लब मात्र 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। 2022-23 सेसन का विजेता बना।
जस्ट क्रिकेट एकेडमी के मुख्य बल्लेबाज शिवम सिंह रहे, उन्होंने अपनी टीम के लिए 24 रन बनाया। अर्सलान ने 23 रन, अवनीश 19 रन बनाया। वहीं गेंदबाजी में रॉयल क्रिकेट क्लब के गेंदबाज दिव्यांशु राज 4 विकेट, वहाब राजा 2 विकेट, रोहित कुमार एवं वामिक एक-एक विकेट प्राप्त किया।
जवाबी पारी खेलने उतरी रॉयल क्रिकेट क्लब की ओर से ऋषिकेश तिवारी 33 रन, दिव्यांशु राज नाबाद 45 रन, अरुणेश राज नाबाद 25 रन बनाकर मैच जीता दिया। जस्ट क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज में कृष्ण चंद्र एवं सूर्यमणि को एक-एक विकेट मिला। मैच के अंपायर रोशन कुमार एवं लक्ष्मण कुमार थे। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी हरविजय सुदाम और विशिष्ट अतिथि रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक मैच के प्रायोजक रमन मेहरा, आरसीए सचिव अरुण कुमार राय, रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन उपस्थित थे।
विजेता उपविजेता को ट्रॉफी देकर प्रोत्साहन किया गया। मौके पर उपाध्यक्ष गिरधारी गोप, संयुक्त सचिव बिरेंद्र प्रसाद पासवान, रोहित कुमार, सह सचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह, परमदीप सिंह कालरा, सदस्य डॉ राहुल सिंह, सनी सिंह, महेंद्र राणा, पवन कुमार साहू, रवि मुंडा, पंचित महतो इत्यादि अन्य सदस्य खेल प्रेमी, विजेता- उपविजेता टीम के खिलाड़ी ग्राउंड कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे।
अनुशासन में ही रहकर खेले : एमएस हरिविजय
मुख्य अतिथि एमएस हरिविजय ने कहा खेल का आयोजन बहुत ही तत्परता से करना चाहिए। इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों को राज्य व देश स्तर पर खेलने का मौका मिलता है। आप अनुशासन में रहकर खेलें, यहां से ही कई खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेल रहे हैं।
कार्यक्रम संचालन रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के मानद सचिव अरुण कुमार राय ने किया। प्रायोजक संरक्षक रमन मेहरा ने कहा इस तरह के खेल का आयोजन रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन हमेशा करता रहे। इससे खिलाड़ियों को खेलने का प्लेटफार्म मिलता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.