झारखंड मारवाड़ी सम्मेलन की रामगढ़ जिला इकाई के नए सत्र 2023-25 के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव की प्रक्रिया की गई। गोला रोड के मारवाड़ी धर्मशाला में इससे पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश बोंदिया की अध्यक्षता में आम सभा में मंत्री किशोर जाजू ने सत्र 2021-22 का सचिव प्रतिवेदन व आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया।
मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल की मौजूदगी में रामगढ़ जिलाध्यक्ष का चयन किया गया। यहां महावीर प्रसाद अग्रवाल निर्विरोध रामगढ़ जिलाध्यक्ष निर्वाचित किए गए। अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी समाज का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा समाज सुधार राष्ट्रीय एकता और समरसता है।
इसी सोच के साथ सभी मिलकर मारवाड़ी समाज के लिए काम करेंगे। कहा कि मारवाड़ी समाज हित में सहभागिता से कार्य करने की जरूरत है। झारखंड में आबादी के अनुसार समाज को हक और अधिकार लेना चाहिए। यह एकजुटता से ही संभव है। रामगढ़ जिला के मारवाड़ी परिवार को एक सूत्र बांधा जाएगा। प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल ने कहा समाज की सुरक्षा के लिए समाज के विरुद्ध दुराग्रह फैलाने वालों के खिलाफ सशक्त व सामूहिक आवाज उठाना है।
प्रांतीय महामंत्री रवि शंकर शर्मा ने कहा कि विश्वास है कि रामगढ़ जिला मारवाड़ी सम्मेलन की नई टीम पूरी ऊर्जा के साथ काम करेगी। समाज को एक नई पहचान देगी। जिलाध्यक्ष के चयन में प्रकाश पटवारी ने महावीर अग्रवाल के नाम प्रस्तावित किया। जिसका नगर अध्यक्ष अंजय अग्रवाल व मनीष अग्रवाल ने समर्थन किया।
सभा अध्यक्ष रमेश बोंदिया ने सभी सदस्यों से एक मात्र नाम आने पर महावीर अग्रवाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष की घोषणा की। बधाई देने वालों में पूर्व विधायक शंकर चौधरी, प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल, महामंत्री रवि शंकर शर्मा, विमल बुधिया, रमेश बोंदिया, किशोर जाजू, जैन समाज के अध्यक्ष मानिक चंद जैन, प्रकाश पटवारी, अंजय अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सुरेश पी अग्रवाल, अशोक जैन, दीपेश निराला, बजरंग लाल बरेलिया, उमेश राजगढ़िया, विनोद कुमार, शिव हरि बांका, प्रेम गोयल, हनुमान गोयल, राजेंद्र पलानिया, अशोक अग्रवाल, विष्णु पोद्दार, विनय अग्रवाल, मदन अग्रवाल, उत्तम चौधरी, अशोक कुमार, सुरेश कायल, विमल जाजू, गीगा चौधरी, रमेश अग्रवाल, गुलाब अग्रवाल, गोविंद मेवाड़, विजय मेवाड़, राधेश्याम अग्रवाल, दीपक मेवाड़, सुशील गर्ग, अनिल गर्ग, संजय अग्रवाल, ज्ञानी शर्मा, श्याम शर्मा, शंकर अग्रवाल, शामिल है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.