गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने करमा बरमसिया में सात दिवसीय श्री श्री 108 श्री राम तारक ज्ञान महायज्ञ को लेकर आयोजित प्रवचन कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया। मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से क्षेत्र के लोगों के बीच भक्ति भाव का संचार होता है।
इस दौरान सांसद श्री चौधरी को कमेटी द्वारा चुनरी एवं अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद बनारस से आए कथा वाचिका जयंती शास्त्री एवं अंजनी शरण सावरनी द्वारा गीता रामायण से जुड़े प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धालुओं को खूब सराबोर कराया।
वहीं यज्ञ के दूसरे दिन बुधवार को आचार्य मिथिलेश शास्त्री, उपाचार्य संतु शास्त्री, विनोद शास्त्री ने यजमानों को को कई धार्मिक अनुष्ठान कार्य को संपन्न कराया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.