सिंचाई डैम का निरीक्षण किया:अनियमितता की शिकायत पर तीरला बांध की टीम ने जांच की

मगनपुर11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
निरीक्षण के दौरान उड़नदस्ता टीम। - Dainik Bhaskar
निरीक्षण के दौरान उड़नदस्ता टीम।

लघु सिंचाई विभाग की उड़नदस्ता टीम ने गोला प्रखंड के तिरला गांव स्थित सिंचाई डैम का निरीक्षण किया। किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो ने निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए अधीक्षण अभियंता से जांच करने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस सिंचाई बांध का इससे पूर्व चार से पांच बार जीर्णोद्धार हो चुका है। पिछले वर्ष एक करोड़ से अधिक राशि से डैम का जीर्णोद्धार की स्वीकृति मिली थी। लेकिन संबंधित संवेदक ने काम किए बिना राशि की निकासी कर ली है।

इसी शिकायत के आधार पर जल संसाधन विभाग रामगढ़ की उड़नदस्ता की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पंकज महतो ने कहा कि सिंचाई के उद्देश्य से डैम का निर्माण किया गया है। लेकिन गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देने के कारण यह डैम अपने उद्देश्य में नाकाम साबित हो रहा है। गहराई नहीं रहने के कारण पानी का संग्रह भी बहुत कम है। उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए बने नाली तक पानी पहुंचता ही नहीं है।

खबरें और भी हैं...