रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 के कैथा में बनने वाले अक्षय पात्र किचन का विरोध शुरू हो गया है। शनिवार को कैथा, हुहआ, पारडीह, कोठार गोबरदरहा व आसपास के ग्रामीणों ने बैठक कर खाता संख्या 84, प्लॉट संख्या 900 पर अक्षय पात्र किचन निर्माण का विरोध किया है। यहां, वार्ड पार्षद देवधारी महतो ने कहा कि पूर्व में इस स्थल पर बस पड़ाव निर्माण कार्य प्रस्तावित था, लेकिन अब अक्षय पात्र किचन निर्माण कार्य आरंभ किया जा रहा है।
ग्रामीण इस निर्माण कार्य का विरोध करते हैं। वहीं, पार्षद रोशन महतो ने कहा कि बस पड़ाव निर्माण होने से यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। लोग रोजगार से जुड़ेंगे, पर योजना को बदल दिया गया। राजेश महतो ने कहा कि बस पड़ाव निर्माण की मांग ग्रामीण राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण होने के साथ ही की जा रही थी।
इस बाबत रामगढ़ उपायुक्त, नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कार्यपालक अभियंता को ग्रामीणों ने ज्ञापन भी दिया है। लेकिन, इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीण राजेंद्र महतो ने कहा कि ग्रामीण निरंतर बस पड़ाव निर्माण कार्य को लेकर प्रयासरत रहे हैं। पूर्व में इस स्थल पर बस पड़ाव निर्माण कार्य को लेकर प्रक्रिया आरंभ भी हुई थी। अब किचन निर्माण की बात सामने आना आश्चर्यजनक है। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष है।
बस पड़ाव बनता ताे लाेगाें के राेजगार के रास्ते खुलते
विरोध जताने वालों में संजय करमाली महेंद्र चौधरी, डिया महतो, कैलाश महतो, प्रदीप महतो, मनोज कुमार, करण कुमार, अजीत कुमार, कुंवर महतो, मुरली महतो, मुकेश महतो, संजय साव, दिलीप कुमार, नागेंद्र महतो, रितु महतो, मुनेश्वर रविदास, भुनेश्वर महतो सहित अनेक ग्रामीण शामिल है। नगर परिषद के वार्ड 26 के पार्षद देवधारी महतो व वार्ड 27 के पार्षद रोशन महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा। इसके माध्यम से ग्रामीणों ने अक्षय पात्र किचन निर्माण की प्रक्रिया स्थगित कर बस पड़ाव निर्माण कराने की मांग की है।
ग्रामीणों ने कहा है कि बस पड़ाव निर्माण कार्य प्रस्तावित था। वार्ड संख्या 26, 27, 29, 30, 31, 4, 5 व 6 के लोगों के लिए बस पड़ाव निर्माण को लेकर आशान्वित थे। लेकिन, बस पड़ाव बनाने के प्रस्ताव में फेरबदल कर इस स्थल पर किचन निर्माण की खबर से ग्रामीण हैरान हैं। बस पड़ाव निर्माण से क्षेत्र के लोग रोजगार को मिलेगा।
डेढ़ साल में मेगा किचन पूरा करने की है योजना
अक्षय पात्र फाउंडेशन की मेगा किचन का निर्माण के लिए रविवार को शिलान्यास किया जाएगा। हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा व रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी द्वारा भूमि पूजन किया जाएगा। इसमें, अक्षय पात्र फाउंडेशन के रीजनल प्रेसिडेंट प्रभु व्योम पाद दास पूरी टीम के साथ शामिल होंगे। इस किचन से रामगढ़ जिला के 50 हजार बच्चों को प्रतिदिन स्कूल के स्वादिष्ट और पौष्टिक मध्यान भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।कोल इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से करीब डेढ़ साल में यह किचन भोजन उत्पादन के लिए तैयार होगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.