पतरातू क्षेत्र के पलानी झरना पर्यटन स्थल को विकसित करने का कार्य प्रगति पर है। पलानी झरना स्थल से लेकर पतरातू लेक रिसॉर्ट तक पहुंच पथ बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जिसे 3 चरणों में पूरा कर लिया जाएगा। जिसे पर्यटन संवर्धन और जिला अनाबंद निधि से किया जाएगा। यहां पर्यटकों की मूलभूत सुविधाओं के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। इस स्थल के सौंदर्यीकरण के अलावे स्मार्ट साइनेज बोर्ड भी लगाया जा रहा है।
जिसमें क्यू आर कोड को स्कैन कर यहां पहुंचने वाले पर्यटक विभिन्न स्थलों के पर्यटन स्थल से संबंधित जानकारियां भी ले सकेंगे। उन्हें राज्य की विभिन्न पर्यटन स्थलों की जानकारियां एक साथ उपलब्ध हो पाएगी। पलानी झरना स्थल में पर्यटकों की बढ़ती रूचि को देखते हुए बैठने की व्यवस्था, शौचालय, पार्किंग की सुविधा और अन्य सुविधाओं पर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। जिसकी मॉनिटरिंग जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर सुनिश्चित की जा रही है। पहुंच पथ का पहला चरण पूर्ण होने के बाद दूसरे चरण के कार्य के लिए उपायुक्त ने निर्देश जारी किया है। उपायुक्त द्वारा कार्यों की समीक्षा के बाद साइनेज बोर्ड लगाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.