आराहारा गांव में एनटीपीसी के द्वारा कन्वेयर बेल्ट के लिए अधिग्रहित की गई जमीन पर अवैध रूप से मकान बना लेने के आरोप में गांव के 10 लोगों के मकान को जेसीबी मशीन से डोजरिंग कर ध्वस्त कर दिया गया। मामले में बड़कागांव अंचल कार्यालय के द्वारा गांव के 10 ग्रामीणों को पूर्व में ही मकान खाली करने की नोटिस जारी किया गया था। परंतु समय पर ग्रामीणों ने मकान खाली नहीं किया।
जिसके कारण एनटीपीसी की कार्य की आवश्यकता को देखते हुए बुधवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति एवं सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती में व वरीय पदाधिकारियों की देखरेख में शांतिपूर्वक मकान का डोजरिंग की गई। जिन ग्रामीणों को नोटिस जारी किया गया था। उनमें मुख्य रूप से प्रकाश महतो, राजकुमार महतो, राजेंद्र महतो, चंद्रिका महतो, सिकेंद्र महतो, इंद्रजीत महतो, अमेरिका महतो, राजू महतो, सुरेंद्र महतो, गोवर्धन महतो नाम शामिल है। ग्रामीण प्रकाश महतो ने कहा कि हम लोग पूर्व में किए गए विस्थापितों की तरह विस्थापित होना चाहते हैं कंपनी से हमें घर की मापी के आधार पर की मुआवजा व अन्य सुविधाएं दी जाए। ताकि हम लोग भी अपने परिवार संग बेहतर तरीके से जीवन यापन कर सकें। वही कंपनी के लोगों ने बताया कि अवैध रूप से बनाए गए मकान फॉरेस्ट की जमीन पर था जिसे कंपनी द्वारा अधिग्रहित की गई थी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.