पूजा-अर्चना:भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की पूजा-अर्चना की गई

बोलबा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • कहा कि करीब एक महीने पूर्व से ही रथयात्रा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई थी

प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की पूजा-अर्चना नीलांबर पंडा के द्वारा की गई। रथ यात्रा समिति के अध्यक्ष मोतीराम सेनापति ने कहा कि सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए मास्क लगाकर शोभा यात्रा निकाली जा सकती थी। वर्तमान सरकार के आदेश के कारण रथ यात्रा नहीं निकली, जिससे श्रद्धालु मायूस हैं।

कहा कि करीब एक महीने पूर्व से ही रथयात्रा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई थी। इधर रथयात्रा नहीं निकलने से बहुत दुख हुआ। पूजा-अर्चना भले ही हो गई पर मन में कसक रह गई। कहा कि ओडिशा में सामाजिक दूरी बरतते हुए रथयात्रा की अनुमति दी गई थी, ऐसा झारखंड में भी हो सकता था।