धुरकी वन क्षेत्र के अंबाखोरया पंचायत स्थित परासपानी कला गांव के कनहर तटीय सामो बालू घाट से अवैध बालू उत्खनन की सूचना पर वनपाल शंभूनाथ तिवारी ने वन रक्षियो के साथ रविवार की देर रात्रि मे जेसीबी से मार्ग को काटकर अवरुद्ध कर दिया है।
वनपाल शंभूनाथ तिवारी ने बताया की वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी की कनहर नदी के सामो बालू घाट से अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है। उसके बाद वन विभाग ने कनहर नदी के सामो बालू घाट से अवैध बालू के उत्खनन कार्य को रोकने के लिए वनरक्षी मरयानुस कच्छप, यसवंत सिंह, प्रमोद यादव के साथ रविवार की देर रात्रि मे सामो बालू घाट की तरफ जाने वाली सड़क को जेसीबी मशीन से काटकर अवरुद्ध कर दिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.