जेपीएससी की परीक्षा:जेपीएससी परीक्षा पर डीसी ने विद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

गढ़वा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • जेपीएससी की परीक्षा के लिए परीक्षा सेंटर को लेकर पूर्व में भी बैठक आयोजित की गई थी

बुधवार को डीसी राजेश कुमार पाठक ने आगामी आयोजित होने वाली जेपीएससी परीक्षा की तैयारी को लेकर जिले के विभिन्न विद्यालयों के निदेशकों/शिक्षकों के साथ बैठक किया। डीसी ने शिक्षकों को उनके विद्यालय का नाम, लैंडमार्क के साथ पूरा पता व परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता संबंधी जानकारी विद्यालय के लेटर पैड पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जेपीएससी की परीक्षा के लिए परीक्षा सेंटर को लेकर पूर्व में भी बैठक आयोजित की गई थी।

सभी विद्यालयों के प्रतिनिधियों से इस संबंध में प्रस्ताव भी लिया गया था। परंतु कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर परीक्षा स्थगित कर दी गई। ऐसे में उस प्रस्ताव पर पुनः विचार किया जा रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए परीक्षा कराई जाएगी। उन्होंने सभी केंद्राधिक्षकों से परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता के विषय में क्रमवार जानकारी ली व उन्हें विद्यालय का पूरा पता ठीक प्रकार से विद्यालय के ऑफिशियल लेटर पैड में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को सेंटर पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ें। बैठक में उप विकास आयुक्त एस एन उपाध्याय, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी अरुण उरांव आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...