आयोजन:रिटायर शिक्षकों के लिए समाधान सप्ताह 19 से, विशेष पेंशन समाधान सप्ताह का आयोजन किया जाएगा

गढ़वा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • संजय कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात शिक्षकों को अपने पावनाओं हेतु जिला कार्यालय के चक्कर लगाने की स्थिति उत्पन्न न हो

जिले के सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन एवं अन्य बकाया पावती आदि के भुगतान को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय में अगले एक सप्ताह तक विशेष पेंशन समाधान सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार की पहल पर 19 जुलाई से 24 जुलाई तक जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में विशेष हेल्पडेस्क स्थापित करने , पेंशन व सेवानिवृत्ति लाभ से जुड़े कर्मियों की टीम तैनात करने हेतु उक्त निर्देश जारी किया गया है।

संजय कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात शिक्षकों को अपने पावनाओं हेतु जिला कार्यालय के चक्कर लगाने की स्थिति उत्पन्न न हो। इसलिए आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन को लेकर उन्होंने अपने कार्यालय कर्मियों के साथ विमर्श बैठक कर निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...