पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अप्रैल माह शुरू होते ही सूरज आग उगलने लगा है। गढ़वा में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। चिलचिलाती धूप से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सड़क के किनारे ठेला, खोमचा लगाने वालों से लेकर सब्जी-फल बेचने वाले, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले सभी परेशान हैं। आलम यह है कि दोपहर में घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
दोपहर में सड़कें वीरान हो जा रही हैं। वहीं जो लोग सड़क पर नजर आ रहे हैं, वे अपने सिर व चेहरे को गमछा आदि से ढंके रह रहे हैं। चिलचिलाती धूप के कारण दोपहिया वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है। इधर गर्मी बढ़ने से सत्तू का शरबत, लस्सी, गन्ना रस, फ्रूट जूस, नारियल पानी, आइसक्रीम आदि की बिक्री बढ़ गई है। जगह-जगह इसके लिए ठेला लग गया है।
पाैधाें में नियमित सिंचाई करें किसान
रिपोर्ट में कहा गया है कि दिन के तापमान में बढ़ोतरी के साथ तेज हवा की गति के कारण पौधों में जल की आवश्यकता बढ़ जाती है। इसलिए किसान भाई अपने फसलों व सब्जियों में नियमित रूप से सिंचाई करते रहें। नमी को संरक्षित रखने के लिए निकाई- गुड़ाई अवश्य करें। रवि की जो भी फसल तैयार हो गई है। उसकी कटाई के बाद नमी हो तो खेत की जोताई कर दें।
पॉजिटिव- आपकी मेहनत और परिश्रम से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने वाला है। कोई शुभ समाचार मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। धार्मिक कार्यों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा। नेगेटिव- परंतु सफलता पा...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.