पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बंशीधरनगर प्रखंड परिसर के केंद्र पर आधार कार्ड सुधरवाने पहुंचे लोगों ने संचालक की मनमानी के विरोध में मंगलवार को जमकर हंगामा किया। हंगामा करने वालों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर आधार केंद्र के संचालक की मनमानी की शिकायत की।
आधार केंद्र में हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि नाम सुधरवाने को लेकर केंद्र के संचालक नाजायज ढंग से पैसों की मांग करते हैं। उनकी डिमांड पूरी नहीं की गई तो कुछ न कुछ बहाना बनाकर दौड़ाया जाता है।
लोगों ने कहा कि संचालक आधार कार्ड बनाने और सुधारने के नाम पर 200 रुपए की मांग करते हैं। उनको पैसा नहीं दिया गया तो संचालक धमकी देते हैं-जहां जाना है जाओ, कोई कुछ नहीं कर सकता है। उनकी धमकी से सभी परेशान हैं। लोगों ने आवेदन के माध्यम से एसडीओ से आधार केंद्र संचालक पर जांच कर कार्रवाई की मांग की।
उन्हाेंने कहा कि आधार बनवाने के लिए रात से लाइन में लगे हैं, यहां नाजायज पैसे मांगें जा रहे हैं। हंगामा करने वालों मंे अनिता देवी, कल्याणी देवी, चंचला देवी, कुमार राम, ममता देवी, रेखा देवी, दिल्वासो देवी, रंजीत कुमार, आशा तिग्गा, मन्जू देवी, कलावती देवी सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।
ये विरोध इसलिए... गड़बड़ी सुधारने को मांग रहे ~200
आधार के लिए रात से ही कतार में लगे हैं संचालक की पैसों की मांग बर्दाश्त नहीं
कई दिन से आधार के लिए दौड़ रहे हैं, नंबर आया तो 200 रु. मांगे
बंशीधरनगर प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव गरबांध के गिरधारी महतो बताते हैं के उन्हें आधार में सुधार कराना है। वे कई दिन से इसके लिए दौड़ रहे हैं। अब जब नंबर आया तो संचालक उनसे 200 रुपए मांग रहे हैं।
नाम, पता, उम्र अपडेट कराने के लिए 50 रुपए लगता है चार्ज
जानकारी मिली कि आधार कार्ड में नाम, पता, लिंग, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि अपडेट कराने के लिए 50 रुपए शुल्क निर्धारित है। इसी प्रकार तस्वीर, अंगुली का निशान, आंखों की पुतली अपडेट कराने का चार्ज भी 50 रुपए ही है। वहीं, कलर आधार प्रिंट कराने का 30 रुपए लगता है। जबकि यहां ग्रामीणों से इसके लिए 200 रुपए मांगे जा रहे हैं।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति आपके लिए बेहतरीन परिस्थितियां बना रही है। व्यक्तिगत और पारिवारिक गतिविधियों के प्रति ज्यादा ध्यान केंद्रित रहेगा। बच्चों की शिक्षा और करियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी आ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.