बाल सुरक्षा कार्यक्रम:80 शिक्षकों को दिया नेत्र जांच का प्रशिक्षण

घाघराएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण एवं राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों का नेत्र जांच एवं मुफ्त चश्मा उपलब्ध कराने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के शिक्षक को एक दिवसीय नेत्र जांच का प्रशिक्षण प्रखंड सभागार घाघरा में दिया गया।

छात्रों के नेत्र जांच के लिए विभिन्न विद्यालय से आए 80 शिक्षकों को सीएचसी घाघरा के सहायक नेत्र प्रशिक्षक विभा कुमारी द्वारा छात्रों के नेत्र जांच करने की विधि विस्तृत रूप से बताई गई। प्रशिक्षक ने प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को बताया कि विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग 1 से 8 तक के छात्रों को नेत्र जांच करना है। 10 से 14 दिसंबर तक तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाघरा में विद्यालय द्वारा चिह्नित किए गए छात्रों की नेत्र जांच की जाएगी।