पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ पवन कुमार महतो ने संचालित योजना की समीक्षा बैठक की। इस दौरान बताया गया कि 2016 से 2019 में 1098 आवास की स्वीकृति हुए थी। जिसमें 1087 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ़ जबकि 11 आवास अभी भी अपूर्ण है़ जिसे पूर्ण कराते हुए 2020-21 में 10 सौ 39 स्वीकृत आवास की राशि ससमय भुगतान करते हुए निर्माण कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश सभी संबंधित कर्मी को दिया गया।
इसके अलावा मनरेगा के तहत बरिसा बागवानी में लगें पौधा की सिचाई और घेरान को दुरुस्त करने का निर्देश के साथ वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए नए योजना का चयन करने की बात कही। वहीं पशुधन योजना के तहत योग्य लाभुकों को शेड निर्माण कराने व मनरेगा मजदूर का रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन को सुधारने के साथ ससमय मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया। मौके पर मुखिया गौतरी देवी, कर्मचन्द भगत, चन्द्रमणि उरांव, विजय एक्का, मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मृणाल प्रकाश, बीएओ सुनील चन्द्र कुंवर, प्रधानमंत्री आवास प्रखंड समन्वयक दिनेश कुमार, पंचायती राज आकाश कुंवर, गुहा भगत, मेठ बिपिन उरांव, जयंती देवी, बसन्त उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
पॉजिटिव- आज आप किसी विशेष प्रयोजन को हासिल करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। घर में किसी नवीन वस्तु की खरीदारी भी संभव है। किसी संबंधी की परेशानी में उसकी सहायता करना आपको खुशी प्रदान करेगा। नेगेटिव- नक...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.