हादसा:सदर और जारी में कुएं में डूबने से एक-एक की मौत

गुमला2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में दो लोगों की कुआं में डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना के बाद दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के उपरांत यूडी का मामला दर्ज कर इसकी तहकीकात में जुट गई है। पहला मामला सदर थाना के खरका गांव का है। यहां 45 वर्षीय अमल उरांव देर शाम को अपने घर से घूमने निकला था, मगर इसके बाद वह घर नहीं लौटा।

परिजनों ने रात में उसकी खोजबीन की। फिर भी उसका कहीं सुराग नहीं मिला। दूसरे दिन मंगलवार को खोजबीन के क्रम में अमल उरांव का शव घर से कुछ दूर एक खेत स्थित कुआं में तैरता मिला। सूचना के बाद परिजन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर यूडी का मामला दर्ज किया। दूसरा मामला जारी थाना क्षेत्र के घरमा टोली गांव का है, जहां 59 वर्षीय इसदोर मिंज का शव गांव के ही लिनयुस मिंज के कुआं से बरामद किया गया है। इस मामले में भी पुलिस यूडी का केश दर्ज कर इसकी तहकीकात कर रही है।