राष्ट्रीय जनता दल की बैठक क्लब भवन में बुधवार को जिलाध्यक्ष मोहिबुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व प्रदेश सचिव हसीन अख्तर उपस्थित रहे। बैठक में सर्व प्रथम एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गई।
मोहिबुल्लाह अंसारी को राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव सह लोहरदगा लोकसभा प्रभारी स्मिता लकड़ा, कार्यालय प्रभारी सतरूपा पांडे के द्वारा सयुंक्त रूप से 14 जुलाई को प्रदेश कार्यालय में जिलाध्यक्ष पद का नियुक्ति पत्र दिया गया था। जिसका आज पूरा एक साल हो गया।
बैठक में सर्व सहमति से जिला महासचिव नेहाल अख्तर और सचिव नेजावत अंसारी, कैरो प्रखंड अध्यक्ष के लिए हिदायत खान को चुना गया। जिलाध्यक्ष मोहीबुल्लाह अंसारी ने कहा लालू प्रसाद यादव को और राष्ट्रीय जनता दल को बदनाम करने की हर कोशिश को भाजपा ने अपनाया पर नाकाम रही। लालू की गैरमौजूदगी में तेजस्वी यादव पार्टी की कमान को संभाला।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.