कार्यक्रम आयोजित:आउटरीच कार्यक्रम के तहत प्रदेश प्रवक्ता ने की समीक्षा

कुड़ू2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बैनर तले चल रहे आउटरीच कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पंडरा पंचायत भवन परिसर में कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यक, पिछड़े, गरीब व किसानों की पार्टी है। जो गरीबों व किसानों के हक की हमेशा से लड़ाई लड़ती आ रही है।

वहीं कोरोना काल के शिकार ग्रामीणों को उनका हक दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रखंड स्तर पर आउटरीच कार्यक्रम के तहत डाटा तैयार कर रही है। डाटा तैयार होने के बाद राज्य सरकार के मंत्री सह कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा जाएगा‌‌। जिसके बाद कोरोना से मृत परिवार को केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा अधिक से अधिक लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...