फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर का जन्मदिन:कोरोना वारियर्स और बिरहोरों के बीच, युवा उद्यमी हर्ष ने मनाया अपना जन्मदिन

हजारीबाग2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के बीच केक काटकर हॉस्पिटल निदेशक हर्ष अजमेरा ने अपने जन्मदिन की खुशियां मनाई

शहर के युवा उद्यमी और एचजेडबी आरोग्यम मल्टीस्पेशेलिटी हॉस्पिटल के संचालक हर्ष अजमेरा ने अपना 32वां जन्मदिन अपने आरोग्यम हॉस्पिटल कर्मियों और डेमोटांड़ के बिरहोराें संग मनाया। फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के बीच केक काटकर हॉस्पिटल निदेशक हर्ष अजमेरा ने अपने जन्मदिन की खुशियां मनाई।

इससे उनका दिल नहीं भरा तो अपने मित्रों की टोली के साथ डेमोटांड़ स्थित बिरहोर टोला जाकर नादान बिरहोर बच्चे- बूढ़े, नौजवान और महिलाओं के चेहरे में खुशी लाने का प्रयास किया और उनके संग मिलकर उनके बीच केक काटा और उन्हें केक खिलाकर और स्वादिष्ट पौष्टिक भोजन भरपेट कराकर अपना जन्मदिन मनाया। मौके पर विशेष रूप से उनके साथ उनके मित्र लखन खंडेलवाल, सचिन खंडेलवाल, रवि सिंह, अनीश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...