मांग पत्र सौंपा:छात्रवृत्ति पोर्टल चालू करने की मांग पर प्रदर्शन आज, सरकार की इसी उदासीन रवैया के खिलाफ आक्रोशित

हजारीबाग2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • प्रखंड स्तर से लेकर के राज्य स्तर के जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र सौंपा गया

छात्रवृत्ति अधिकार मंच विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति आवेदन करने का अवसर नहीं देने के विरोध में 15 जुलाई को राज्य स्तरीय प्रदर्शन का आह्वान किया है। छात्रवृत्ति आवेदन से करने से वंचित रह गए विद्यार्थी अपने-अपने जिलों से प्रदर्शन में शामिल होंगे। सत्र 2020-21 में हजारों विद्यार्थी छात्रवृत्ति का आवेदन करने से वंचित रह गए इन्हीं विद्यार्थियों ने मिलकर छात्रवृत्ति अधिकार मंच का गठन किया है।

हजारीबाग में मंच के सदस्य मो फज़ल ने कहा कि पिछले तीन महीने से विभिन्न माध्यमों से झारखंड के विभिन्न जिलों के छात्र सरकार के समक्ष अपनी मांग को रख रही हैं। प्रखंड स्तर से लेकर के राज्य स्तर के जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र सौंपा गया। सरकार का इस विषय पर उदासीन रवैया है। सरकार की इसी उदासीन रवैया के खिलाफ आक्रोशित हैं।