पहल:नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के लिए, नगर आयुक्त ने सफाई शाखा के साथ की बैठक

हजारीबाग2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • सफाईकर्मियों को मिलेगा यूनीफार्म, रेनकोट व जूता

​​​​​​हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से नगर आयुक्त गरिमा सिंह ने बुधवार को सूचना भवन में निगम के सफाई शाखा के साथ बैठक की। बैठक में नगर आयुक्त ने नगर प्रबंधक प्रभात कुमार तथा हेड जमादार को निर्देश दिया कि वे सूची तैयार करें कि निगम में कितने सफाई कर्मी कार्यरत है, उनमें कितने स्थाई है, कितने दैनिक मजदूरी में है तथा कितने अतिरिक्त सफाई कर्मियों की जरूरत है।

नगर आयुक्त ने बताया कि सभी सफाई कर्मियों को यूनिफॉर्म, रेन कोट ,जूते उपलब्ध कराया जाएगा। गाड़ियों में ईंधन भरने के लिए वाउचर एक दिन पूर्व ही निर्गत किया जाएगा तथा इसी दिन ईंधन भी भरा लिया जाएगा ताकि सफाई कार्य ससमय प्रारम्भ किया जा सके। छोटी-मोटी मरम्मत कार्य एवं पंचर इत्यादि के लिए एक इमरजेंसी फंड बनाया जाएगा। बैठक के आरंभ में नगर प्रबंधक प्रभात कुमार ने शहर की वर्तमान सफाई व्यवस्था की जानकारी दी। वहीं हेड जमादार दीपक गोस्वामी तथा वार्ड जमादारों ने अपनी अपनी समस्या नगर आयुक्त के समक्ष रखी। बैठक के अंत मे नगर आयुक्त ने स्किल इंडिया में प्रशिक्षण प्राप्त 100 युवक तथा युवतियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इसमें 2 लाख रुपए तक का बीमा तथा प्रोत्साहन राशि 500 रुपए शामिल है। बैठक में सहायक नगर आयुक्त मनोज मंजीत, नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, कनीय अभियंता, प्रधान सहायक, हेड जमादार तथा सभी वार्ड जमादार उपस्थित थे।