बीएसएफ वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (बावा) के वर्ष 2021 के चरणबद्ध कार्यक्रमों के तहत बावा अध्यक्षा डॉ प्रेमा गांधी, ऋतंभरा शर्मा की अाेर से 13 जुलाई को मेरू कैम्प स्थित परिवार कल्याण केन्द्र में प्राथमिक चिकित्सा (फस्ट एड) पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। डॉ एस माझी, जीडीएमओ सीसुबल अस्पताल जो स्वंय बावा की एक सक्रिय सदस्या ने यह व्याख्यान दिया। आकस्मिक दुर्घटनाओं एवं अनेंको परिस्थितियों में किसी घायल या बीमार व्यक्ति का तुरंत प्राथमिक उपचार कर हम उसकी किस प्रकार जान बचा सकते हैं व आगे उसके उपचार में वह कैसे मददगार साबित होगा यह बताया गया।
इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य प्रहरी संगिनियों को इतना जानकारी देना व सक्षम बनाना है की वह सीमित उपलब्ध साधनों व समय में इतनी व्यवस्था कर पाएं कि चोटग्रस्त या बीमार व्यक्ति को सम्यक इलाज कराने की स्थिति में लाने में लगने वाले समय में कम से कम नुकसान हो। यह भी बताया की प्रत्येक घर में फ़र्स्ट एड बॉक्स जरूर रखें जिसमें पट्टी, दवाई रूई का पैकेट, डिटॉल की शीशी, दर्द निवारक दवाई, कैंची आदि होनी चाहिए। समापन से पहले मुख्य बिन्दुओं को दोहराते हुए अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आप सभी अपने घर में फ़र्स्ट एड बॉक्स जरूर रखें व सुनिश्चित करें की उसमें वस्तुएं व दवाइयां पूरी हों एवं समय-समय पर समीक्षा करते रहें कि वह उपयोग करने की तिथि व स्थिति में हो। अंत में उन्होंने कहा की हम हर संभव कोशिश करें कि जल्द से जल्द रोगी को निकटवर्ती अस्पताल तक पहुंचाएं ।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.