दर्दनाक घटना:पति के साथ विवाद में महिला ने 3 बेटियों के साथ खाया सल्फॉस, एक की मौत

हजारीबाग2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • सिलवार के पुजारी का भतीजा है पति, महिला और उसकी दो बेटियों की स्थिति गंभीर, रिम्स रेफर

हजारीबाग मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिलवार में बुधवार को दर्दनाक घटना घटी है। एक महिला ने पति प्रताड़ना और घरेलू विवाद के कारण खुद और अपने तीन बेटियों को सल्फॉस खिला ली। आनन-फानन में चारों को गंभीर स्थिति में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया जहां महिला की छोटी बेटी 7 साल की मुस्कान ने दम तोड़ दिया। जबकि महिला और उसके दो बेटियों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

बताया गया कि सिलवार मंदिर के पुजारी विशेश्वर पांडे का भतीजा कृष्णा पांडे की पत्नी 30 वर्षीय पूनम देवी का पति के साथ दिन में विवाद व मारपीट हुई। जिस से प्रताड़ित होकर उसने अपनी 12 वर्षीय बेटी स्वीटी, 10 वर्षीय बेटी ब्यूटी और 7 वर्षीय बेटी मुस्कान को सल्फॉस खिलाने के बाद खुद भी सल्फॉस खा ली जबकि छोटे बेटे को सल्फॉस नहीं खिलाई। महिला का मायके कटकमसांडी है। मुफस्सिल पुलिस को जैसे ही सूचना मिली थाना प्रभारी बजरंग महतो ने पहल करते हुए एंबुलेंस से सभी को हॉस्पिटल भिजवाया जहां छोटी बेटी मुस्कान दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद महिला और उसके दो बेटियों को गंभीर बताते हुए रिम्स रेफर किया। थाना प्रभारी ने तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कराते हुए सभी को रिम्स भिजवा दिया है। थाना प्रभारी बजरंग महतो ने कहा कि यह बहुत हृदय विदारक घटना घटी है।

खबरें और भी हैं...