विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा:318 लाभुकों का बंद पेंशन शीघ्र होगा चालू

हुसैनाबाद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के 318 लोगो का पेंशन पुनः चालू किया जाएगा। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के सभी पांच प्रखंडों में विभिन्न कारणों से बंद पेंशन लाभुकों की सूची प्राप्त की है। सूची में पेंशन बंद होने का कारण भी है। उन्होंने प्राप्त सूची को पंचायत वार छांट कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पंचायत अध्यक्षों को उपलब्ध करा दिया गया है।

विधायक सिंह ने बताया कि पंचायत अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वह संबंधित लाभुकों से मिलकर त्रुटि को दूर करने के लिए उनसे आधार कार्ड, बैंक खाता आदि प्राप्त कर पार्टी के अनुमंडल कार्यालय हुसैनाबाद में जमा करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके विस क्षेत्र में नए व पुराने सभी पेंशनों को चालू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि हुसैनाबाद प्रखंड के 133, नगर पंचायत हुसैनाबाद के 23, हैदरनगर के 52, मोहम्मदगंज के 52, हरिहरगंज के 35 व पिपरा के 23 पेंषनधारी षामिल हैं। जिनका पेंषन विभिन्न कारणों से बंद है।