प्रधानमंत्री आवास योजना:महुदंड में 178 लाभुकों को आवास योजना का लाभ

हुसैनाबाद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती महुडंड पंचायत सचिवालय में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पंचायत के प्रधान विजय प्रसाद यादव ने किया। विकास मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त आवास प्लस डाटा के निर्देश के आलोक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत एस सी डाटा 2011 के आंकड़ों के आधार पर तैयार स्थायी प्रतिक्षा सूची में छूटे हुए योग्य लाभुकों को आवास का लाभ देने हेतू ग्रामीण‌ विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा का डाटा उपलब्ध कराया गया है।

जिसे लेकर महुडंड पंचायत के आवास प्लस में सूचीबद्ध 178 परिवार को ग्राम सभा में उपस्थित सभी ग्रामीणों के माध्यम से सर्व सहमति से अनुमोदन किया गया। मौके पर प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी के रूप में ग्राम रोजगार सेवक विजय राम पंचायत स्वयं सेवक मसउद आलम, उपेंद्र यादव व पंचायत समिति सदस्य राजु कुमार रवि समाजिक कार्यकर्ता लालू कुमार यादव, विरबल परहिया श्याम लाल यादव, धनंजय पासवान, विजय कुमार रवि सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।