ट्रैक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज:कटकमसांडी पुलिस ने बालू लदे 9 ट्रैक्टर को किया जब्त

कटकमसांडी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • विदित हो कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल( एनजीटी) के निर्देश के बाद भी कुछ लोग अवैध रूप से बालू की तस्करी में लगे हुए थे

कटकमसांडी हजारीबाग मार्ग पर हरहद के पास सीओ अनिल कुमार और थाना प्रभारी अरुण कुमार के नेतृत्व में छापामारी कर हजारीबाग की ओर अवैध बालू लेकर जा रहे हैं 9 ट्रैक्टरों को जब्त किया है। सभी जब्त ट्रैक्टरों को कटकमसांडी थाना परिसर लाकर खड़ा कर दिया है। जब ट्रैक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

विदित हो कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल( एनजीटी) के निर्देश के बाद भी कुछ लोग अवैध रूप से बालू की तस्करी में लगे हुए थे। सीओ तथा थाना प्रभारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए सभी ट्रैक्टरों को जब्त किया है। कहा कानून के खिलाफ कार्य करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा साथ ही इंजन व चेसिस नम्बर से ट्रैक्टर मालिक की पहचान कर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...