नगर निकाय चुनाव:नगर पर्षद व नगर पंचायत कोडरमा की मतदाता सूची का किया गया अंतिम प्रकाशन, जल्द चुनाव के संकेत

कोडरमा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • झुमरी तिलैया में 60 हजार 745 व नपं कोडरमा में 17 हजार 870 मतदाता

नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर परिषद झुमरी तिलैया व नगर पंचायत कोडरमा में विभाग के निर्देशानुसार बुधवार को मतदाता सूचि का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया। इस संबंध में आम सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नगरपालिका सह उपायुक्त द्वारा जारी की गई है। प्रकाशित मतदाता सूची को नगर निकाय कार्यालय के सूचना पट के अलावा जिले के बेवसाइट पर देखा जा सकता है। प्रकाशित किए गए मतदाता सूची के अनुसार झुमरी तिलैया नगर परिषद में मतदाताओं की कुल संख्या 60 हजार 745 व नगर पंचायत कोडरमा में मतदाताओं की संख्या 17 हजार 870 हो गई है। उल्लेखनीय हो कि नगर निकाय चुनाव को संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।

इसके तहत 17 जून से 28 जून के बीच नए सिरे से मतदाता सूचि तैयार करने को लेकर विखंडीकरण का कार्य संपन्न कराया गया था। साथ ही 29 जून को मतदाता सूचि का प्रारूप प्रकाशित की गई थी। प्रकाशित की गई मतदाता सूचि के अनुसार झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र में 2015 की तुलना में इस बार मतदाताओं की संख्या में लगभग 3 हजार 745 युवा मतदाताओं के नाम जोड़े गए है। वहीं नगर पंचायत अंतर्गत भी मतदाताओं की संख्या में लगभग 2870 की वृद्धि होने की संभावना है। जानकारी अनुसार नगर निकाय चुनाव सितंबर में संपन्न कराए जाने की संभावना जताई गई है। नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर परिषद के 28 व नगर पंचायत के 15 वार्डों में वार्ड पार्षदों के आरक्षण रोस्टर पूर्व में ही तैयार कर लिए गए है। वहीं अध्यक्ष पद के आरक्षण को लेकर अब तक कोई निर्णय सामने नहीं आया है। जनसंख्या के हिसाब से बूथों के निर्धारण का कार्य भी जल्द पूरा कर लिए जाने की बात कही गई है। 2015 में कराए गए नगर निकाय चुनाव का कार्यकाल 2020 में ही समाप्त हो चुके हैं।

खबरें और भी हैं...