वैक्सीनेशन अभियान:पंचायत सचिवालय में कोविड का दूसरा डोज लगवाने को लेकर बैठक

प्रतापपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
दूसरा डोज लगाने को लेकर बैठक करते मुखिया व नोडलकर्मी। - Dainik Bhaskar
दूसरा डोज लगाने को लेकर बैठक करते मुखिया व नोडलकर्मी।

प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालय में मंगलवार को पंचायत के लोगों को कोरोना की दूसरी डाेज लगवाने के लिए बैठक हुई। रामपुर में मुखिया खेदु यादव, गजवा मे रोहित यादव, प्रतापपुर मे रीना देवी, योगिडीह मे मुखिया प्रतिनिधि बीरेन्द्र यादव, टंडवा मे किशोर यादव, घोडदौड में रामजी भुइयां, सिदकी मे सरिता देवी, योगियारा में गीता देवी, सिजुवा में शारदा देवी, बभने में उमेश रबिदास, बरूरा में प्रतिनिधि नासिर खान, डुमरवार मे नरेश राम रजक, एघारा में गीता देवी,भरही पंचायत सचिवालय मे सुल्ताना खातुन ,घोरीघाट मे हेब्जुरहमान व मोन्या पंचायत सचिवालय में मुखिया फुलमन्ति देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक मे पंचायत के शिक्षक, बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पंचायत सेवक, सहिया, पोषण सखी व नोडल कर्मी शामिल थे। बैठक मे उपस्थित कर्मियों को पंचायत के वैसे कोविड टीका से वंचित लोगो को चिन्हित करने, दूसरे डोज वाले बाकी लोगों को चिन्हित कर निर्धारित तिथि को कोविड का टीका लगवाने सहित कोरोना महामारी से बचबचाव के लिए कई निर्देश दिया गया।