• Hindi News
  • Local
  • Jharkhand
  • Koderma
  • Only 10% Could Be Built In One And A Half Year, Due To The Pretext Of Construction Agency, E Is Not Able To Get The Expected Speed

लापरवाही:डेढ़ साल में मात्र 10% ही बन पाया करमा मेडिकल कॉलेज, निर्माण एजेंसी की बहानेबाजी से कार्य में नहीं E पा रही है अपेक्षित तेजी

कोडरमा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • मेडिकल कॉलेज निर्माण में एक ठेकेदार से बालू का उठाव करने का लिया गया निर्णय

जिले में करमा के समीप निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में एनजीटी के रोक के बाद निर्माण कार्य में बालू को लेकर आ रही समस्या के निदान को लेकर उपायुक्त के निर्देश के आलोक में मंगलवार को बैठक की गई। बैठक में बालू की समस्या को दूर करने के लिए बालू भंडारण कर्ता से बालू की आपूर्ति किए जाने की पहल की गई।

मौके पर उपस्थित बालू भंडारण के अभिकर्ता सुरेश कुमार यादव द्वारा तय किए गए दर पर बालू की आपूर्ति किए जाने की सहमति प्रदान की गई। बैठक के मौके पर भवन निर्माण निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार के अलावा खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार, मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में लगे एजेंसी सिप्लेक्स के प्रोजेक्ट इंचार्ज संजीव कुंडू सहित अन्य लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय हो कि गत दिनो जिले के उपायुक्त द्वारा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया था।