जिले में करमा के समीप निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में एनजीटी के रोक के बाद निर्माण कार्य में बालू को लेकर आ रही समस्या के निदान को लेकर उपायुक्त के निर्देश के आलोक में मंगलवार को बैठक की गई। बैठक में बालू की समस्या को दूर करने के लिए बालू भंडारण कर्ता से बालू की आपूर्ति किए जाने की पहल की गई।
मौके पर उपस्थित बालू भंडारण के अभिकर्ता सुरेश कुमार यादव द्वारा तय किए गए दर पर बालू की आपूर्ति किए जाने की सहमति प्रदान की गई। बैठक के मौके पर भवन निर्माण निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार के अलावा खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार, मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में लगे एजेंसी सिप्लेक्स के प्रोजेक्ट इंचार्ज संजीव कुंडू सहित अन्य लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय हो कि गत दिनो जिले के उपायुक्त द्वारा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.