साथ ही उक्त जांच का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं ग्राम चितरपुर के भीखन यादव ने आवेदन के माध्यम से कहा कि दशरथ यादव के द्वारा मेरे मकान के बगल में जबरन रास्ता बना कर उसका उपयोग कर रहा है। मना करने पर जान से मारने की धमकी देता है। उक्त मामले को संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने अंचल अधिकारी कोडरमा से फोन पर वार्ता कर समस्या का जल्द निराकरण का आदेश दिया।
वहीं भूपेंद्र सिंह गांधी स्कूल रोड झुमरी तिलैया ने उपायुक्त को आवेदन देकर अपने घर में 12 जून को हुए जेवरात एवं नकदी की चोरी की घटना का उद्भेदन को लेकर गुहार लगायी, जिसपर उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक को उक्त मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिए। रेखा देवी ग्राम डहुआटोला ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु आवेदन दिया। जिले में कोविड संक्रमण से बचाव हेतु जनता दरबार में आने वाले फरियादियों ने मास्क पहनना एवं शारीरिक दूरी का पूर्ण रूप से पालन कराया गया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.